इंटर की छात्रा ने लगा ली फांसी, मौके पर पहुंची पुलिस

भूली : भूली स्थित भूली बस्ती कुम्हार टोला में एक 17 वर्षीय इंटर की छात्रा ने फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली. बताया जा रहा की मृतका पूजा कुमारी के माता पिता कोयला बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे और कई मुसीबतो के वावजूद पूजा की पढाई में कोई बाधा नहीं आने दी थी.

पूजा ने इसी साल धनबाद एसएसएलएनटी में अपना एड्मिसन कराया था. पूजा के पिता चेतलाल पंडित ने बताया की घटना के समय सभी लोग घर से बाहर थे. जब उसकी माँ  काम से वापस अपने घर में आई तो देखा की पूजा अपने दुपट्टे के सहारे फंदे  से झूल रही है.

माँ के चीखने आवाज सुनकर आसपास  के लोग वहां पहुंचे और पूजा के शव को निचे उतारा लेकिन तब तक पूजा की सांस उसका साथ छोड़ चुकी थी. परिजनों की सुचना के बाद भूलीं ओपी प्रभारी अमित गुप्ता मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया. हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहने की बात कर रही है. 

Web Title : INTER STUDENT PICKED UP HANGING