भौंरा साउथ कोलियरी से लौह सामग्री चोरी

धनबाद : इजे एरिया के भौंरा साउथ कोलियरी के वर्कशॉप में रविवार रात 15 से 20 की संख्या में अपराधियों ने लौह सामग्री की चोरी कर ली. चोरी गए सामान की कीमत करीब 20 हजार रुपए बताई जाती है. चोरी की आहट जब कार्यरत मजदूर अमरजीत कुमार यादव, टीएन सिंह, गोपालचंद बाउरी, संजय मिश्रा को हुई उन लोगों ने हल्ला मचाया. हल्ला सुनकर चोरों ने लौह सामग्री पंप मोटर को एंबेसेडर कार में रखकर भाग गए. इधर प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर पोस्टऑफिस के बगल में तोड़ी गई दीवार को प्रबंधन ने बंद कराया.

Web Title : IRON CONTENT THEFT FROM BHAURA SOUTH COALIYARI