आईएसएल भूली के छात्रों को किया गया सम्मानित

भूली. रविवार को आईएसएल भूली में दशवी और बारहवीं में बेहतर प्रदर्शन करने छात्र छात्राओं को एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया.

13 छात्र 10 सीजीपीए तथा 9 से ऊपर सीजीपीए लाने वाले 20 छात्रों को स्मृति चिन्ह ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय के प्राचार्य शैलेंदर सिंह ने कार्यक्रम के शुभारंभ में बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए  कहा कि  कि ज्ञान रूपी रत्न हर रत्न से मूल्यवान होता है. अपने ज्ञान की आभा बढ़ाते हुए सफलता पाएं ये उनका लक्ष्य होना चाहिये.

विद्यालय के सचिव जे के सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के कठिन परिश्रम का फल है कि विद्यालय पूरे क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है, विद्यालय को अपने छात्रों पर गर्व है.

मौके पर मुख्य रूप से मुनीडीह आईएसएल की प्राचार्या कौशल्या बोस सहित तपन कुमार रॉय, महादेव सिंह, संगीता श्रीवास्तव, अंजलि दास, राजीव अग्रवाल, मो सोहेल, ए के झा, रीना गुप्ता, अनामिका झा, सीमा सिंह, मिलन पाल, मनोज श्रीवास्तव, लक्ष्मी कुमारी सहित छात्र औऱ उनके अभिभावक काफी संख्या में उपस्थित थे

इन छात्र छात्राओं को मिला सम्मान

12 वीं कक्षा (साइंस)- देवर्घ्या मुखर्जी, सुभोजित मुख़र्जी, अर्चिता कुमारी, अनीशा कुमारी, कृष्णा कुमार

12 वी (कॉमर्स)-केवल कुमार सिंघल, अंजलि कुमारी, मोहम्मद कैफ़ी अहमद,    

दशवीं (10 सीजीपीए) -जुली कुमारी, अनपुरना श्रीवास्तव, प्रेरणा भारती, शेरया शेय, मनीष कुमार गुप्ता, आकाश कुमार कश्यप, संजय कुमार धीवर, लक्ष्मी शर्मा, अविनाश कुमार, अंकित प्रकाश, प्रतीक चंद्र, निखिल सहानी, विकाश कुमार, अंकिता कुमार, अंजलि कुमारी, ज़ेबा नाज, निखिल कुमार रवानी, साक्षी गुप्ता, शालु सिंह, विशाल कुमार सहित सौम्या साजिद,अंजन कुमार पॉल, प्रशांत कुमार, सौरभ शर्मा, तहज़ीब खान, आयुष कुमार, रानी कुमारी, अंकित राज, मो दानिश अली, विक्की कुमार, मनीष कुमार रवानी, मो सज्जाद आलम, साक्षी  झा को सम्मानित किया गया

 

Web Title : ISL BHULI