पानी बिजली की मांग को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

धनबाद : पानी व बिजली की मांग को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.

मांगे पूरी नहीं होने पर धरणार्थियों ने सरकार को उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी.

धरना का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश टुडु ने कहा कि राज्य भर में झामुमो पार्टी पानी व बिजली की समस्या को लकर आंदोलन कर रही है.

राज्य की भाजपा सरकार कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाकर उपलब्धियां गिना रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्या को लेकर यहां के सांसद व विधायक मौन हैं.

Web Title : JMM ACTIVISTS DEMONSTRATED DEMANDING WATER AND ELECTRICTIC