बिजली में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के खिलाफ जेवीएम का धरना

धनबाद : बिजली में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तजत झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की ओर से राज्य भर के बिजली जीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया गया.

जेएमएम धनबाद जिला समिति की ओर से कंबाइंड बिल्डिंग स्थित बिजली जीएम कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर रघुवर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डू ने कहा कि पूरे राज्य में बिजली व्यवस्था चौपट है और इस व्यवस्था में बिजली मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि करना जनता के साथ बेईमानी है.

उन्होंने कहा राज्य भर में सबसे ज्यादा चरमराई बिजली व्यवस्था धनबाद की है. 24 घण्टे में बमुश्किल 7 से 8 घंटे ही बिजली जनता को मिल रही है.

उन्होंने मांग की है कि बिजली व्यवस्था में सुधार हो साथ ही मूल्य वृद्धि वापस लिया जाय. धरना के उपरांत धरणार्थियो का एक प्रतिनिधि मंडल जीएम से मिलकर उन्हें मांगपत्र सुपुर्द किया.

 

Web Title : JVM CRACKDOWN ON UNPREDICTABLE PRICE RISE IN ELECTRICITY