20 दिनों से लापता महिला के पति को जेल

लोयाबाद : बीस दिनों से गायब विवाहिता सोनी देवी को आख़िरकार नहीं खोज पायी और उसके पति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसके पूर्व पुलिस ने अमित से गहन पूछताछ की लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा 

उसने बताया की न तो उसने अपनी पत्नी को गायब किया है न हत्या की है. वह खुद कंही चली गयी है.

इसके पूर्व पुलिस अमित के माता- पिता को जेल भेज चुकी है. बता दे की पति द्वारा की गई मारपीट व अमानवीय व्यवहार के बाद 21 अप्रैल को सोनी अपने ससुराल लोयाबाद दुर्गा मंदिर के पास आवास से गायब है.

बीस दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है. हालांकि सोनी मायके वाले कई तरह की आशंकाएं जता रहे हैं

Web Title : JAIL FOR MISSING WOMAN HUSBAND FOR 20 DAYS