धनबाद समाहरणालय में आत्मदाह करने पंहुचे जिप अध्यक्ष के साथ मारपीट

धनबाद : धनबाद जिला परिषद के अध्यक्ष रॉबिन गोराई के साथ उपायुक्त कार्यालय में मारपीट हुई. वह पोषण सखी की नियुक्ति में अनियमितता के विरोध में आत्मदाह करने पहुंचे थे.

उपायुक्त कार्यालय में ही पोषण सखी रक्षा कुमारी राय के पति गौतम दसौंधी और गोराई के बीच जमकर मारपीट हुई. थोड़ी देर के लिए उपायुक्त कार्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

गोराई ने रक्षा कुमारी राय कि नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगाया था. जिला प्रशासन ने 5 बार जांच कराया जांच में नियुक्ति सही पाई गई. इसके विरोध में गोराई आत्मदाह करने पहुंचे थे.

वह उपायुक्त की गाड़ी के आगे पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने बैठ गए. एसडीएम ने बचाने के लिए उन्हें पकड़कर उपायुक्त के पास ले गए उपायुक्त से मिलकर गोराई जब निकल रहे थे तो पोषण सखी के पति से मारपीट हुई.

पोषण सखी के पति ने जिला परिषद अध्यक्ष को कोयला चोर कहा. इसके जवाब में जिला परिषद अध्यक्ष ने हाथ चलाया फिर दोनों तरफ जमकर मारपीट होने लगी,  जिसे पुलिस कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया गया.

Web Title : JEEP PRESIDENT ASSAULTED IN DHANBAD COLLECTORATE