शादी के लिए खरीदे गहने चोरी, परिजनों का हाल बुरा

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है. आये दिन किसी न किसी के घर में चोरी की घटना लगातार घट रही है.

वहीं स्थानीय पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल शाबित हो रही है. इसके कारण लोगों का विश्वास पुलिस के उपर से उठते जा रहा है.

रविवार की रात बस्ताकोला खपड़ा धौड़ा निवासी कारु सिंह के घर पर चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखे नकद सहित लगभग दो लाख की संपत्ति चोरी कर ले जाने में सफल रहे.

घटना रविवार की रात एक व तीन बजे के बीच की है. कारू सिंह रात साढ़े 12 बजे अपनी बड़ी बहन को लाने धनबाद स्टेशन घये हुए थे.

रात तीन बजे जब वे वापस आये तो उसके कमरे से सभी सामान गायब मिला. यहां तक चोरों ने उस कमरे का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया.

वहीं दूसरे कमरे कारू सिंह की छोटी बहन खुशबू कुमारी व पत्नी सोये हुए थे.

चोरी गये सामानों में सोने का झूमका चार पीस, तीन जोड़ा चांदी का पायल, सोने का नाक का बेसर 8 पीस, सोने का मंगल सूत्र एक पीस, मांग टीका एक पीस, लॉकेट एक पीस, अंगूठी दो पीस व 60 हजार रुपये नकद थे.

यह सभी सामान एक अटैची में भरा हुआ था. जिसे चोरों ने उठाकर अपने साथ ले गये. घर की पीछे अटैची व कपड़ा छोड़ कर चले गये.

पर गहना व नकद अपने साथ ले गये. कारू सिंह ने इसकी सूचना झरिया थाना पुलिस को दी.

थाना के एसआइ एस मुंडरी दल बल के साथ वहां पहुंकर मामले की जांच पड़ताल की.

घर के पीछे फेंके गये अटैची व कपड़े को भी देखा. कारू सिंह ने पुलिस को बताया की उसकी छोटी बहन खुशबू की शादी 27 अप्रैल को है.

सिकी तैयारी के लिए गहने खरीदे थे. नकद 60 हजार लेकर वेलोग अपने गांव जाने वाले थे. बड़ी बहन के इंतजार मे रुके थे.

इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर हाल काफी बुरा है. सभी को शादी कैसे होगी इसकी चिंता सता रही है.

वहीं झरिया पुलिस ने वहीं के रहने वाले रोहित यादव व सतेंद्र पासवान को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है.

Web Title : JEWELERY PURCHASED FOR MARRIAGE THEFT