ज्वैलरी दूकान में लूट का प्रयास, फायरिंग कर भागे अपराधी

लोदना : मंगलवार की रात झरिया लाल बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दूकान को अपराधियों ने लुटने का प्रयास किया विरोध करने पर दुकानदार को भी प्स्तल की बट से मारकर घायल कर दिया गया.

संचालक व उसके भाई सुमित के शोर मचाने पर अपराधी भाग निकले. खुद को घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग भी किया. जानकारी पाकर झरिया पुलिस पहुंची. संचालक अमित ने बताया कि करीब नौ बजे अपने भाई के साथ दुकान में बैठा था.

तभी लाल रंग की पल्सर पर सवार तीन लोग उतरे और दो दुकान में घुस गए. एक दुकान के बाहर ही था. दुकान में घुसकर पिस्टल तानकर सबकुछ देने को कहा. दुकान के गल्ले नकद निकाल लिया.

वे लोग सोना चांदी खोजने लगे. जब दुकानदार ने कहा की चाभी नहीं है तो अपराधी बौखला गए और पिस्टल की बट से वार कर फायरिंग करते हुए भाग निकले

Web Title : JEWELRY STORE ROBBERY ATTEMPT THE PERPETRATOR FLED FIRING