झरिया थाना के दारोगा पर बम से हमला, घायल

झरिया : झरिया थाने के दारोगा पर बीती रात बदमाश युवको ने बम से हमला कर दिया जिसमे दारोगा एजाज खान बुरी तरह घायल हो गए.

बदमाशो ने उनपर दो बमों को फेंका था जिसमे एक बम फट गया और बम के टुकड़े दरोगा के पैर और चेहरे पर लगे. घायल एजाज खान को झरिया के स्थानीय नर्सिंग कोम में भारती कराया गया है बताया जा रहा है की दारोगा पीसीआर वैन से गश्ती कर रहे थे उन्हें तीन चार युवको के पास बम होने की सुचना मिली थी.

युवकों की तलाश में वे राधाकृष्ण मंदिर की तरफ बढ़ रहे थे की उनकी नजर युवको पर पड़ी. वें को देख युवक भागने लगे.

पुलिस ने रुकने को कहा तो उसमे एक युवक ने दरोगा पर पहले एक बम फेंका जो नहीं फटा फिर से युवक ने दूसरा बम फेंका जो विस्फोट हो गया और बम के छींटे से दरोगा घायल हुए डीएसपी ने कहा कि अपराधियों को पुलिस किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा.

Web Title : JHARIA POLICE STATION DAROGA BOMB ATTACKS INJURED

Post Tags:

Bomb attacks