सपनों का घर बंनायेगा काजरिया गैलेक्सी

धनबाद : भारत की सबसे बड़ी टाईल्स निर्माता कंपनी काजरिया ​सिरामिक्स लिमिटेड के विशिष्ट शोरुम काजरिया गैलेक्सी का उद्घाटन भूईफोड़ स्थित न्यू टाईल्स सेंटर में हुआ.

उद्घाटन कंपनी के निदेशक पवन अग्रवाल एवं न्यू टाइल्स सेन्टर के हरिराम गुप्ता ने किया.

पत्रकारों से निदेशक ने कहा कि इस शोरूम के खुल जाने से 9 जिले के ग्राहक यहां से टाईल्स खरीद पाएंगे.

झारखण्ड में कंपनी का यह तीसरा शोरूम है.

5500 वर्गफीट में फैले शोरूम में सिरामिक वाल व फलोर टाईल्स, पालिस्ड विट्रीफाईड टाईल्स, गलेज्ड विट्रीफाईड टाइल्स, सेनेटरी वेयर की पूरी रेंज उपलब्ध है.

इसके अलावा शोरूम में बाथरूम, लिविंग एंड बेडरूम के मेकअप सेट भी ग्राहकों के अवलोकन हेतु उपलब्ध रखा गया है.

काजरिया सिरामिक्स 2000 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर व 460 लाख स्कवायर मीटर टाईल्स निर्माण की क्षमता वाली देश की सबसे बड़ी टाईल्स निर्माता कंपनी है.

कंपनी का पूरे देश में 7 निर्माण संयंत्र है और 1000 से अधिक डीलरों का नेटवर्क है.

भारत के बाहर 20 देशों में कंपनी अपने उत्पादों का निर्यात करती है.

गुणवत्ता से भरपूर टाईल्स बनाने के कारण कंपनी को विश्व में प्रमाणित टाईल्स निर्माता होने का गौरव प्राप्त है.

पत्रकार वार्ता में टाईल्स सेंटर क प्रोपराइटर नरेश गुप्ता के अलावे दीपांकर भटटार्चा, अनुज दयाल, आरके भगत आदि मौजूद थे.

Web Title : KAJARIA GALAXY SHOWROOM LAUNCHED AT DHANBAD