घर से खोखा बरामद, जमीन विवाद की आशंका

धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर के रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपने निर्माणाधीन मकान में बिती रात कुछ लोगों के द्धारा गोली एवं पत्थर चलाने की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंचीं जहां से दो खोखा बरामद किया.

मकान मालिक प्रमोद कुमार ने जमीन कारोबारी मुखिया जी उर्फ भुनेश्वर यादव पर इस घटना के लिए जिम्मेवार बताया. उन्होने कहा कि पुर्व में भी उन्होने उनके खिलाफ थाने में धमकी देने के मामले में लिखित शिकायत दर्ज करा चुके है, उन्होने आगे कहा कि यह पुरा खेल जमीन का है.

घर के सामने गैर अबाद की जमीनें है जिसपर कालोनी के लोग मंदिर का निर्माण कराना चाहते है जबकि मुखिया जी उन जमीनों को हड़पना चाहते है, उन्होने अन्देसा जाहिर किया है कि बीती रात उनके ही आदमियो के द्धारा दहशत फैलाने की मंशा से गोली बारी की घटना को अंजाम दिया है.

इधर मकान की सुरक्षा में लगे नाईट गार्ड चिकु मिश्रा ने बीती रात की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ लोग उनके मालिक का नाम लेकर उन्हे जान मारने की धमकी दे रहे थे. फिलहाल सरायढेला पुलिस खोखा जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Web Title : KHOKHA RECOVERED FROM THE HOUSE FEARS OF LAND DISPUTES