हवाला की आशंका पर कोलकाता पुलिस पहुंची धनबाद

धनबाद : करकेंद के एक बेरोजगार युवक के बैंक खाते से हजारों लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ है.

ये रुपये मुबंई व कोलकाता से जमा और निकाले गये हैं.

हवाला की आशंका पर कोलकाता पुलिस झारखंड के कई जिलों में तहकीकात कर रही है.

गुरुवार को कोलकाता पुलिस धनबाद बैंकमोड़ पहुंची थी फिर जामताड़ा को रवाना हुई है.

मामले में करकेंद के युवक को हिरासत में लिया गया है.

बताते हैं कि जिस बैंक खाते में रकम का ट्रांसफर हुआ है, वह करकेंद निवासी संजय पासवान का बताया जाता है.

संजय पासवान फिलहाल बैंकमोड़ पुलिस की हिरासत में है.

कोलकाता पुलिस संजय पासवान से पूछताछ कर उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश में है लेकिन बैंकमोड़ पुलिस संजय पासवान की निशानदेही पर खुद रकम ट्रांसफर मामले का अनुसंधान कर रही है.

बैंकमोड़ पुलिस संजय पासवान के निशानदेही पर अजय रजवार नामक युवक की तलाश में जुटी है.

अजय भूतगढि़या का रहनेवाला बताया जाता है.

संजय पासवान ने पुलिस को बताया है कि उसने एसबीआइ के एटीएम कार्ड, पासबुक अजय रजवार को रखने के लिए दिया था.

उसके खाते में रकम कहां से आया, कौन जमा करा रहा है. इसकी जानकारी उसे नहीं है.

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में संजय पासवान के बैंक खाते से लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ है.

पैसा पहले उसके खाते में जमा होता है फिर तुरंत दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाता है.

एसबीआइ अधिकारियों ने इस बात की सूचना बैंकमोड़ पुलिस को दी थी.

इसी सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी थी, तभी कोलकाता पुलिस भी इसी तरह के मामले की तहकीकात के लिए धनबाद पहुंच गयी.

कोलकाता से भी जो रकम ट्रांसफर हुए हैं वह खाता संजय पासवान के नाम से है.

उक्त खाते में मुबंई से भी रकम ट्रांसफर होने की बात पुलिस कह रही है.

Web Title : KOLKATA POLICE ARRIVED ON FEARS OF CITING DHANBAD

Post Tags:

Kolkata Police