एसएसएलएनटी में कोरियाई टीम ने अपनी संस्कृति से कराया रु-ब-रु

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला महाविद्ययालय में साउथ कोरिया की टीम ने अपनी संस्कृति को नृत्य संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया.

प्रस्तुति देख मौके पर उपस्थित छात्राओं और कालेज की शिक्षिकाओं की तालियों की गढगढाहट से हाल गुंज उठा. अपनी इस शानदार अभिनय के साथ कोरिया की टीम ने ग्रुप डांस के अलावे जुडो कराटे की प्रस्तुति दी.

कल्चरल प्रोग्राम के तहत साउथ कोरिया की स्टुडेंटस की टीम इन दिनों भारत भ्रमण पर है.

बुधवार को ही धनबाद पहुंची टीम एसएसएलएनटी के बाद अब आइआइटी आइएसएम , पीके राय कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में भी प्रफारमेंस की अनुमति मांगी है.

अब तक ये टीम रांची और जमशेदपुर में अपनी प्रस्तुति से सभी का उत्साह वर्धन कर चुकी है. इस टीम ने अपनी संस्कृति को प्रस्तुत करने के साथ साथ हमारी संस्कृति को भी जानने का प्रयास किया है.   

Web Title : KOREAN TEAM AT SSLNT HAS MADE FROM ITS CULTURE