हाईकोर्ट के आदेश पर कृष्णा अपार्टमेंट की मापी, महिलाओ हुई आक्रोशित

धनबाद : रांगाटांड़ स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम की ओर से मापी कराई गई. शुक्रवार को जांच को गई निगम के भवन शाखा की टीम ने फीता और मशीन से पूरे कृष्णा अपार्टमेंट को मापा अपार्टमेंट नक्शा के अनुरूप बना है या नहीं है इसकी भी जांच की गई.

इसके आधार पर निगम हाईकोर्ट को रिपोर्ट करेगा कि इस अपार्टमेंट के कितने एरिया को रेगुलराइज (वैध) किया जा सकता है और कितने को नहीं.

रेगुलराइज नहीं हो पानेवाले एरिया को ले निगम शपथ पत्र दायर करेगा. कृष्णा अपार्टमेंट की जांच को पहुंची निगम की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा.

मौके पर मौजूद महिलाओं ने चिंता जाहिर की कि सालों-साल से वह और उनका परिवार कृष्णा अपार्टमेंट में रह रहा है. अगर उनके फ्लैट को तोड़ा गया तो वे कहां जाएंगी.

बिना सूचना दिए जांच की जा रही है. निगम पूरे अपार्टमेंट को वैध करने का कदम उठाए.बता दे की रांगाटांड़ के पास बने कृष्णा अपार्टमेंट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है.

Web Title : KRISHNA APARTMENT MEASUREMENT ON THE ORDER OF HIGH COURT