कुंती सिंह ने वापस लिया नामांकन

धनबाद : झरिया की निवर्तमान विधायक कुंती सिंह ने कयासों पर विराम लगाते हुए झरिया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन वापस ले लिया.

कुंती सिं​ह ने अपने पुत्र भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह के नामांकन के बाद चुपके से आकर नामांकन किया तो चुनाव के बाजार में तरह-तरह का मिर्च-मसाला परोस दिया गया.

झरिया के महाभारत में दो भाइयों के बीच लडाई के बीच मां...वैगेरह, वैगेरह. अब सभी चर्चाएं थम गयी हैं.   

इस बीच टुंडी से भाजपा का बिना सेंबल का झंडा लेकर सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ नरेंद्र मोदी का नारा लगाते टुंडी से नोमिनेशन करने वाले दीपनारायण सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.

वह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.

उन्होंने टुंडी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर गठबंधन आजसू के प्रत्याशी हाल ही भाजपा से गए राजकिशोर महतो के लिए परेशानियां खडी कर दी थी.

नामांकन का पर्चा वापस लेने की शनिवार को अंतिम तिथि है.

Web Title : KUNTI SINGH WITHDRAWL NOMINATION AS INDEPENDENT CANDIDATES FROM JHARIA