IMA Conference : धनबाद पीएमसीएच में डाक्टर की कमी होगी दुर, मिलेगी सभी सुविधा

धनबाद : आईएमए के दो दिवसीय राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कांफे्रस में हिस्सा लेने धनबाद पहुचें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपने सम्बोधन में चिकित्सक को भगवान का दुसरा रूप बताया साथ ही चिकित्सको को समय पर अस्पताल आने एवं अपने कार्य को सही तरीके से अनुपालन करने की ओर निर्देशित किया.

साथ ही कहा कि केवल हाजरी बनाने से काम नही चलेगा चिकित्सको का अपने कर्तव्य का सही से पालन करना जरूरी है, उन्होने कहा की धनबाद पीएमसीएच में डाक्टर की कमी को सरकार दुर करने के साथ ही अन्य तरह की सुविधाओ को भी जल्द बहाल करेंगी.

उन्होंने कहा अबतक केन्द्र सरकार 200 करोड़ की राशि खर्च कर असाध्य रोग के ईलाज के लिए आरक्षित कोटे के लोगो को लाभ दे रही थी और वह राशि लगातार सरेन्डर हो जाया करती थी पर अब राज्य सरकार की पहल पर सामान्य लोगो को भी इसका लाभ मिलने जा रहा है , साथ ही कहां कि राज्य में मेडिकल कालेज की कमी को दुर करने के लिए राज्य सरकार प्राइवेट कालेज खोलने का निर्णय लिया है वैसे कोई भी फर्म जो इसके लिए 20 एकड़ की जमीन देंगी उसे 30 करोड़ रू0 सरकार की ओर से दिया जायेगा.

 इन सबके अलावे उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार असाध्य रोग कैंसर जैसी बिमारी के ईलाज के जिए राज्य में दो कैंसर अस्पताल खोलने के लिए 140 करोड़ की स्वरकृति दे चुकी है. इन सबके अलावे उन्होने बताया कि दुमका , हजारीबाग , एवं पलामु में सरकार के द्धारा मेडिकल कालेज खोलने की योजना है और जनवरी माह में सरकार योजना का शिलान्यास कर माह के अंत तक काम शुरू करने जा रही है.

उन्होने कहा कि सरकार सरकारी अस्पतालो में दवा की कमी को पुरा करने का प्रयास कर रही है , इसके अलावे राज्य के 90 अस्पतालो में सरकार ने डाक्टरो की कमी पाई है जिसें दुर करने के लिए बहाली परक्रिया में 400 डाक्टरो को सरकार चयनित कर इस समस्या को दुर करने का प्रयास किया है.

उन्होने कहा कि सुपर स्पेलिस्ट चिकित्सको की कमी दुर करने के लिए जेपीएससी को लिखा गया है. राज्य के अन्य जिलो में भी एम्स खोलने का सरकार का प्रस्ताव है. अपने सम्बोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने आईएमए झारखण्ड वुमन विंग की अध्यक्ष भारती कच्छप के द्धारा जनहित में जारी प्रयास की सरहाना की.

Web Title : LACK OF DOCTOR WILL AWAY FROM DHANBAD PMCH