आईएसएम और पीके राय कॉलेज के बीच जमीन विवाद खत्म

धनबाद : आईएसएम और पीके राय कॉलेज के बीच पिछले कुछ माह से चल रहा जमीन विवाद शनिवार को खत्म हो गया. उपायुक्त दोड्डे की अध्यक्षता में हुई दोनों पक्षों की बैठक में जमीनों की अदला-बदली पर सहमति बन गई. तय हुआ कि मल्टीपर्पस परीक्षा भवन के लिए तय जमीन आईएसएम को दे दी जाएगी.

इसके बदले आईएसएम प्रशासन पीके राय कॉलेज को उसके कैंपस से सटी अपनी जमीन सौंप देगा. साथ ही मेन रोड से उस प्लॉट तक 25 फीट चौड़े रास्ते के लिए भी जमीन देगा. उपायुक्त ने कहा कि सीओ, सीआई और अमीन जल्द ही इस जमीन की मापी कर उसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगे.

उपायुक्त ने कहा कि 15 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी कर प्रस्ताव केबिनेट को भेज दिया जाएगा. नई जगह पर मल्टीपर्पस परीक्षा भवन बनाने के लिए भी नए सिरे से प्रस्ताव भेजा जाएगा. गौरतलब है कि वर्ष 2006 में पीके राय कॉलेज को मल्टीपर्पस परीक्षा भवन बनाने के लिए 1.25 करोड़ रुपए सौंपे गए थे.

बैठक में आईएसएम के रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह, पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरबी सिंह, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ धनंजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

 

Web Title : LAND DISPUTE OVER BETWEEN ISM AND PK ROY COLLEGE