पंचायत चुनाव के दौरान महिला वोटरो पर लाठी चार्ज, विरोध में हुआ बवाल

धनबाद : तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान शनिवार को कलियासोल प्रखंड में 103 नंबर बूथ पर पुलिस द्वारा महिला वोटरों से धक्का मुक्की के बाद जम कर बवाल हुआ. इसके बाद पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ कर पीटा. लेकिन बाद में ग्रामीणों ने एकत्र हो कर खदेड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही वहां भारी संख्या में पुलिस रवाना कर दिया गया.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि कलियासोल प्रखंड में सिमुलदान प्राथमिक विद्यालय पर स्थित बूथ संख्या 103 पर बोगस मतदान की शिकायत के बाद जब पुलिस ने वहां एकत्र भीड़ को जबरन हटाने लगीं. इसी दौरान पुलिस वहां से महिलाओं को जबरन हटाने लगी. जिसकी स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद बवाल शुरू हो गया.

Web Title : LATHI CHARGE ON FEMALE VOTERS DURING ELECTIONS AGAINST CHAOS