धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

धनबाद : धनबाद बार एसोसियेशन के अध्यक्ष कंसारी मण्डल, सचिव देवी शरण सिन्हा व कोषाध्यक्ष के खिलाफ अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए तीनों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया.

अधिवक्ताओं ने बार के द्वारा कोर्ट परीसर में जारी भवन निर्माण कार्य को भी रोक दिया.

तीनों पदाधिकारियों पर अधिवक्ताओं ने करोड़ों रूपया गबन करने के आरोप लगाए हैं.

सीनियर अधिवक्ता अहमद हुसैन अंसारी ने कहा कि जिस भवन का निर्माण कार्य चल रहा है वह बनने के बाद अधिवक्ताओं को बैठने के लिए दिया जाएगा या फिर दुकानदारों को बेच दिया जाएगा.

बार के तीनों पदाधिकारियों ने निर्माणाधीन भवन के नाम पर कई दुकानदारों से 5 से 10 लाख रूपया लिए हैं.

उन्होंने कहा कि कोर्ट में 2000 अधिवक्ताओं के वेलफेयर का पैसा उन पदाधिकारियों ने हड़प लिया है.

न्यायालय के आदेश के विपरित उन तीन पदाधिकारियों ने कोर्ट में निर्माण कार्य को चालू रखवाया है.

तीनों की इस करतूत के खिलाफ अधिवक्ता गण जेनरल मिटिंग करेंगे जिसमें तीनों पदाधिकारियों से इस्तीफा मांगा जाएगा.

Web Title : LAWYERS PROTESTING AGAINST DHANBAD BAR ASSOCIATION PRESIDENT AND SECRETARY