आखिर लोड सेडिंग कब तक

धनबाद : बकाया राशि की मांग को लेकर झारखण्ड बिजली विभाग को बिजली देने वाली डीवीसी ने हाथ खड़े कर दिये है इन दिनों रोजाना डीवीसी 3 घण्टे सुबह एवं 3 घण्टे शाम को लोड सेडिंग कर रही है. आलम यह है कि धनबाद की जनता परेशान है उनका घरेलू कार्य बाधित हो रहा है बच्चे सही से पढाई नही कर पा रहे है.

इसका असर व्यवसाय जगत पर भी पढ रहा है. धनबाद में इन दिनों विधूत व्यवस्था चरमरा सी गई है. बिजली जीएम, धनेश झा ने बताया कि बकाया राशि का भुगतान झारखण्ड विधुत विभाग द्धारा नही किये जाने से डीवीसी 3 -3 घण्टे लोड सेडिंग को बाध्य है.

हालाकि विधुत महा प्रबन्धक ने डीवीसी के इस फैसले को सही नही बताया. उन्होने कहा समय दर समय डीवीसी को बकाया राशि का भुगतान होता रहा है और आने वाले एक से दो दिनो झारखण्ड विधुत विभाग डीवीसी को 100 करोड़ रूपये देने भी जा रही है सम्भवत जल्द ही जनता को बिजली का परेशानी से निजात मिल सकेगा.

3 -3 घण्टे लोड सेडिंग को लेकर जनता परेशान है स्थानीय निवासी जुबेर आलम का कहना है कि 3 घण्टे सुबह एवं 3 घण्टे शाम को लोड सेडिंग से हर चीज अस्त व्यस्त है. बच्चों की पढाई बाधित हो रही है लोगों को पानी नही मिल पा रहा है. व्यवसाय वर्ग भी खासा प्रभावित हो रहा है.

मुहर्रम जैसे पर्व पर बिजली नही मिलना कई मुश्किले खड़ी कर रहा है. इससे केवल लोगो की परेशानी ही नही बढेगी बल्कि अपराध भी बढेगा. जेडीयू के पूर्व जिला अध्यक्ष पिन्टु सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र सिंह ने इस दिशा में कोई पहल नही कि.

 

Web Title : LOAD SHADING IN DHANBAD CITY