लोको पायलटो और चालकों ने धरना दिया, कहा मानसिक प्रताड़ना देना बंद करे अधिकारी

धनबाद : रेलवे चालक,  लोको पायलटो तथा सहायको को छोटी छोटी बातो पर चार्जसीट देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के विरोध में आज धनबाद के एक नंबर प्लेटफार्म पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोशिएसन के बैनर तले लोको पायलटो और चालकों ने धरना दिया.

धरना को सम्बोधित कतरे हुए सुनील कुमार सिंह ने कहा की  छोटी छोटी बातो को लेकर चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है चालकों को दस घंटा से ज्यादा ड्यूटी लिया जा रहा है .

साथ ही उन्होंने कहा की हमलोग दिन रात मेहनत कर के रेलवे प्रगति के पथ पर ले जाते है उसके बावजूद हमलोगो के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.

अधिकारी मनमाने ढंग से दबाव डाल कर काम करना चाहता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की यदि हमलोगो का सिर से पानी ऊपर हो जाएगा तो हमलोग दिखा देंगे की इनका औकात क्या है. 

 

Web Title : LOCO PILOTS AND DRIVERS NABBED STOPPING MENTAL TORTURE OFFICER