लोक समता पार्टी का धरना, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

धनबाद : नगर निगम में वयाप्त भरष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा रणधीर वर्मा चोक पर मेयर तथा नगर आयुक्त का पुतला फूंका.

पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने कहा कि झरिया अंचल में सफाई कर्मियों से फर्जी हाजरी बनाकर पैसे का बंदरबाट कर लिया गया और जब इसकी शिकायत मेयर और नगर आयुक्त से की गई तो उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई.

नगर निगम लगातार भरष्टाचार की भेट चढ़ता जा रहा है. इसके खिलाफ पार्टी आगे भी आंदोलन करेगी.

 

Web Title : LOK SAMATA PARTY RUCKUS CORRUPTION CHARGES CHARGED