पीएमसीएच से पकड़ाया प्रेमी जोड़ा

धनबाद : धनबाद के पीएमसीएच के सुरक्षाकर्मियों ने आज एक युवक व एक युवती को ओपीडी के एक बंद कमरें से धर दबोचा हैं कर्मियों ने दोनो को असहज अवस्था में पकड़ा. फिलहाल दोनों से पुलिस पुछताछ कर रही हैं.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पता चला हैं कि पकड़े गयें जोड़े में से दोनो में से किसी का भी मरीज अस्पताल में भर्ती नही हैं. ऐसे में सुरक्षाकर्मी इस बात कि जानकारी जुटाने में लगे हैं कि आखिर अकेलें में जाकर कमरें को अन्दर से बंद करनें की आवयकता क्यों आन पड़ी.

अस्पताल के सुरक्षकर्मी प्रीतम के अनुसार उसनें देखा कि एक जोड़े ने कमरें में अपने को बंद कर रखा हैं तब बाहर से दरवाजा बंद कर अस्पताल के बाकी सुरक्षाकर्मियों को बुलाया जिसके बाद मामला सामने आया पकड़े
गये जोड़ें माफी मांगते हुए छोड़ने की गुहार लगातें रहें.

Web Title : LOVER COUPLE CAUGHT FROM PMCH