एम टेक करने वाले छात्रों को मिलेगी ट्रेनी साइंटिस्टों की नौकरी

धनबाद : काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) के एकेडमिक काउंसिल से एम टेक करने वाले छात्रों को साइंटिस्ट सी की नौकरी मिलेगी.

सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) नयी दिल्ली की बेंच के इस आदेश से 92 प्रभावित छात्रों को न्याय की आस जगी है.

इसमें से 12 छात्र सिंफर धनबाद के हैं.

 
क्या है पूरा मामला :

सीएसआइआर ने पूरे देश में संस्थान की एकेडमिक काउंसिल से 80 प्रतिशत से अधिक अंक से एम टेक करने वाले छात्रों को साइंटिस्ट सी के रूप में बहाल करने का विज्ञापन निकाला था.

इसके आधार पर पूरे देश में सीएसआइआर की  एकेडमिक काउंसिल से कुल 92 छात्र एम टेक में सफल हुए.

इन्हें नियोजन भी दिया गया. लेकिन, 19 सितंबर 2014 में अचानक इन सभी को संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

इसके खिलाफ प्रभावित छात्र कैट दिल्ली के प्रिंसपल बेंच में गये.

कैट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने 25 मई 2015 को अपना फैसला प्रभावित छात्रों के पक्ष में सुनाया.

कैट ने सीएसआइआर प्रबंधन द्वारा 19 सितंबर 2014 को ट्रेनी साइंटिस्टों को हटाने संबंधी आदेश को रद्द कर दिया है.

साथ ही सभी छात्र, जो ट्रेनी साइंटिस्ट के रूप में काम कर रहे थे, को साइंटिस्ट सी के रूप में बहाल करने का आदेश दिया है.

इन सभी को 6600 रुपये का ग्रेड पे भी देने को कहा गया है.

 
बिना वेतन का काम करने की मजबूरी

सीएसआइआर के आदेश पर अचानक हटाये गये 92 ट्रेनी साइंटिस्टों में से 12 सिंफर धनबाद में कार्यरत थे.

इन्हें पिछले दस माह से वेतन सहित कोई भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है.

कैट के आदेश के बाद भी आठ जून तक सीएसआइआर प्रबंधन की ओर से इन ट्रेनी साइंटिस्टों की बहाली तथा वेतन भुगतान के संबंध में कोई निर्देश सिंफर प्रबंधन को नहीं मिला है.

सिंफर अधिकारी अभी वरीय अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

Web Title : M TECH STUDENTS WILL TRAINEE JOB OF SCIENTISTS