माडा के बढ़ाये बाजार फ़ीस का विरोध

धनबाद: जिले के तमाम व्यवसायी सहित सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ,झरिया विधायक संजीव सिंह ,एवं निरसा विधायक अरूप चटर्जी माडा द्वारा लगाये गए एक फीसदी बाजार शुल्क के विरोध में उतर आये है. सोमवार को इसी मामले को लेकर सभी अपना विरोध दर्ज कराने धनबाद के माडा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान माडा एमडी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया की बाजार फ़ीस का बकाये राशि की मांग के लिए जिले के सभी व्यवसायियों को पूर्व में ही नोटिस किया जा चूका है.जिसमे बताया गया गया है की जिन्हे भी इस शुल्क से आपत्ति हो वो आकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.वहीँ बाजार शुल्क का विरोध में आये विधायकों ने माडा एमडी का अधिकार सीमित बताते हुए इस मामले में सरकार से वार्ता कर समाधान निकलने की बात कहते हुए व्यवसायीयों को आश्वस्त किया है

 

Web Title : MADA OPPOSE THE FEE INCREASE MARKET