विधायक ने डीप बोरिंग और शौचालय का किया उद्घाटन

धनबाद : रविवार को हीरापुर हरिमंदिर मे शौचालय और माडा कॉलोनी मे डीप बोरिंग का उद्धघाटन धनबाद के विधायक राज सिन्हा  ने किया.

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष निर्मल प्रधान, अंकेश राज, अनुपम शरण, संदीप कुमार तिवारी, जयंत चौधरी, राकेश रौशन, आशुतोष झा, बापी पॉल, लल्लू तिवारी,श्याम वर्मा, मुकेश सिंह, बिंदु गुप्ता, बिजय राणा, अजय कुमार, जीतेन्दर यादव अभिषेक श्रीवास्तव, विकास सिंह, माइकल, बुलन खान आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Web Title : MLA DEEP BORING AND THE OPENING OF THE TOILET