कोयलांचल विवि के लिए विधायक राज सिन्हा मिले राज्यपाल से

धनबाद : विनोदबिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर सोमवार को राजभवन में विधायक राज सिन्हा ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. सिन्हा ने बताया कि राज्यपाल ने इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि 10 वर्षों से कोयलांचल के विद्यार्थी विश्वविद्यालय की मांग कर रहे हैं. कई बार आंदोलन भी किया गया.

विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के काम के लिए 140 किलोमीटर दूर हजारीबाग जाना पड़ता है. इस कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है और समय भी बर्बाद होता है. विधायक ने राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय बन जाने से धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी.

Web Title : MLA RAJ SINHA MET WITH GOVERNOR FOR KOYLANCHAL UNIVERSITY