सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची विधायक पुत्रबधु

बरवाअड्डा : मंगलवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हवाई-अड्डा के समीप पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं विधायक फूलचंद मंडल के पुत्रबधु माया देवी सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गयी. घटना के संबंध में बताया जाता कि धनबाद से बरवाअड्डा लौटने के क्रम में उनकी वाहन बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें चालक के सर पर चोट गंभीर चोटे आई हैं.

Web Title : MLA DAUGHTER IN LAW NARROWLY SURVIVED FROM ROAD ACCIDENT