विधायक ने की अनुबंध कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग

धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने राज्य के समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास मंत्री को पत्र देकर बाल विकास परियोजना में अनुबंध पर बहाल कर्मियों की सेवा नियमित करने की मांग की है. उन्होंने मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि राज्य में नव स्वीकृत 52 बाल विकास परियोजना में संविदा के आधार पर महिला पर्यवेक्षिका, सांख्यिकी सहायक, लिपिक एवं आदेशपाल के पद पर बहाल किया गया था. काम करते इन्हें दस वर्ष हो चुका है. अब इनकी सेवा नियमित की जा सकती है.

Web Title : MLA DEMANDS REGULARIZATION OF SERVICE OF CONTRACT WORKERS