लोकसभा में सांसद ने उठाई एलआईसी के मंडल कार्यालय की मांग

धनबाद : धनबाद जिला में भारतीय जीवन बिमा की मंडलीय कार्यालय खोले जाने की मांग धनबाद सांसद पीएन सिंह ने लोकसभा में उठाई है.

ये जानकारी धनबाद बीजेपी के मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथि ने  दी. सांसद ने लोकसभा में कहा की 1996 में ही यंहा एलआईसी का मंडलीय कार्यालय खोला जाना था लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री से सहमती नहीं मिलने के कारण कार्यलय को भागलपुर स्थापित कर दिया गया.

जिससे यंहा के एलआईसी ग्राहकों के साथ कर्मचारी, अभिकर्ता को काफी परेशानिया उठानी पड़ रही है.

सर्वगुण संपन्न होने के  बाद भी यंहा मंडल कार्यालय नहीं खोला गया. जबकि हजारीबाग मंडल कार्यालय की 18 शाखाओं  में 13 शाखा धनबाद के आसपास ही है.

सांसद ने सदन में निवेदन करते हुए धनबाद में मंडलीय कार्यालय खोले जाने की अनुमती देने की मांग की है  

Web Title : MP DEMANDED BOARD OFFICE OF LIC IN LOK SABHA