साध्वी सावित्री ने समाधान में बच्चों को पढ़ाया राजनीति शास्त्र

धनबाद : संसदीय समिति समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की सदस्य व सांसद साध्वी सावित्री बाई फुले ने धनबाद दौरे के क्रम में धनबाद के होटल कूबेर में गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही संस्था समाधान के बच्चों से मिली एवं उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढकर अपने तथा अपने समाज का नाम रौशन करने की ओर अपना मार्ग दर्शन दिया.

उन्होने पत्रकारो से हुई एक भेंट में बताया कि धनबाद में एससी ध् एसटी व ओबीसी जाति के लोगो को सरकार से मिलने वाली सभी प्रकार की व्यवस्था सही मायने में उपलब्ध हो रही है अथवा नही इसकी जानकारी लेने धनबाद आई थी और इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक भी की.उन्होने यह भी कहा कि कई मायनो में सरकार की व्यवस्था का लाभ उन्हे मिल भी रहा है और कोई कमी है तो उसे पुरा करने का प्रयास करेंगे.

Web Title : MP SADHVI SAVITRI TAUGHT POLITICAL SCIENCE TO CHILDREN