एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप्प

धनबाद : हाइवाएसोसिएशन के बैनर तले वाहन मालिकों ने मंगलवार को खुदिया फाटक मोड़ के समीप एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों हाइवा मालिक धरनास्थल पर पहुंच जबरन अपने वाहनों को पार करवाने लगे.

जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज और धक्का मुक्की होने लगी. नोकझोंक के दौरान एन.एच-2 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. निरसा पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर दोनों गुटों को शांत करवाया. दोनों गुटों ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

Web Title : MPL COAL TRONSPORTIG STALLED