सांसद ने 71 महिलाओं के बिच गैस चूल्हे का किया वितरण

कुमारधुबी : प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने मदनपुर पंचायत अंतर्गत जोशपुर में 71 महिलाओं के बीच गैस चूल्हे का वितरण किया.

सांसद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को बिल्कुल करीब से देखा है और लोगो का दुःख दर्द को अपना दर्द समझते हैं. इसी कारण पूरे देश में उज्वला योजना की शुरुआत की और हर गरिब के घर में इस योजना को पंहुचाने का लक्ष्य है.

वही सांसद प्रतिनिधि संदीप चटर्जी ने कहा कि जब सें निरसा में लाल झण्डा का शासन हैं तब तक निरसा निराश रहेगा. विधायक महज सरकारी योजनाओं में फीता काटते है अपनी वाह वाही लूटने का प्रयास करते है.

मौके पर  महतो, विवेक मोदक, कुणाल रॉय,  संजय पाण्डे, संजय सिंह (पिन्टू) सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : MPS DISTRIBUTED GAS STOVE AMONG 71 WOMEN