टोल टैक्स बना अवैध वसूली का अड्डा, ओवरलोड पकड़ने के लिए लगेगा यंत्र

धनबाद : धनबाद जिले में पड़ने वाले झारखंड- बंगाल का बॉर्डर इन दिनों दलालों का अड्डा बन गया है जिन अफसरानो को विविध प्रकार के टैक्स काटने की जिम्मेवारी दी गयी है वे भी दलालों के माध्यम से अवैध वसूली में लगे हुए हैं.

वहीँ पुरे मामले को सूबे के परिवहन मंत्री सी पी सिंह ने गंभीरता से लेते हुए कार्यवाई करने की बात कही है और साथ हैं कहा है की प्रत्येक बॉर्डर से दस -बीस किलो मीटर तक एक ऐसा यंत्र लगाया जायेगा जो भारी वाहनो के ओवर लोड होने की पुष्टि कर देंगे.

किसी से ओवर लोडिंग तो किसी से ऊँची हाईट के बहाने वसूली जाती है मनमानी रकम वो भी बगैर किसी कागजात अथवा रिसीविंग दिए.

देने वाले मजबूर हैं और लेने वाले मजे में हैं जो शख्स पैसे देने में आना कानी करता है उसकी गाड़ियों से तमाम कागजात लेकर दिन नहीं बल्कि कई दिनों तक रोक दिया जाता है.

वसूली के इस खेल में वो लोग लगे हैं जिनकी जिम्म्मेवारी राजस्व बढ़ाने की है और वे गाड़ियां जिनमे संदिग्ध वस्तुएं लोड रहती है उसे दूसरे रास्ते से बॉर्डर पार कराने का भी गोरख धंधा करते है.

वहीँ जब चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारी फिरदोस  रजा खान  ने पूछने पर कुछ भी बोलने से बचने का प्रयास करते रहे

 जबकि उनके द्वारा अवैध वसूली के लिए तैनात किया गया मसल्स मैन भी कैमरे की उपस्थिति में हक्का बक्का रहा गया और इस बात का भी जवाब नही दे पाया की वो अनॉथराइज्ड तरीके से वहां क्यों है.   

 अपने धनबाद दौरे के दौरान परिवहन मंत्री सी पी  सिंह ने  बताया की झारखण्ड के सभी 18 चेकपोस्ट पर इंस्पेक्टर राज को समाप्त करने के लिए मोबाईल दरोगा का पद पहले हीं समाप्त कर दिया गया है. अब जहाँ भी इस तरह की शिकायतें आएँगी निश्चित तौर पर कार्यवाई की जाएगी.

 

Web Title : MADE ILLEGAL TOLL COLLECTION AREA OVERLOAD DEVICE WILL CATCH