मायुसं का तीसरा पदस्थापना समारोहः मधुसूदन अध्यक्ष, मनीष बने सचिव

झरियाः समाज-सेवा को समर्पित युवाओं की संस्था मारवाड़ी युवा संगठन की नयी कमिटी का चुनाव हुआ है. रविवार को झरिया के अग्रसेन भवन में आयोजित तीसरे पदस्थापना समारोह में नये पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.

कार्यक्रम की शुरूआत माता लक्ष्मी एवं अग्रोहा नरेश महाराज श्री अग्रसेन जी के चित्र पर माल्र्यापण के साथ हुई. गत वर्ष के सचिव ने सत्र 2016-17 के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया.

आयोजन के दौरान पिछले वर्ष अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मान से नवाजा गया. संचालन मनीष मित्तल ने किया. 

नयी कार्यकारिणी समिति का हुआ गठनः
मधुसूदन लोयलका अध्यक्ष, आलोक अग्रवाल एवं दिनेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, मनीष मित्तल सचिव, रवि सांवतियां सह-सचिव, गौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अंकुर मित्तल सह-कोषाध्यक्ष, दिनश शर्मा एवं प्रिंस कथुरिया सह-जनसंपर्क पदाधिकारी बनाये गये हैं. वहीं, कार्यकारिणी सदस्यों में विनय अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राहुत मित्तल, पीयूष तुलस्यान एवं रौनक अग्रवाल को स्थान मिला है.

संगठन को बुलंदियों तक पहुंचाना मेरा एकमेव लक्ष्यः मधुसूदन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि, ‘‘जनसेवा के लिए पूर्णतः समर्पित संस्था मारवाड़ी युवा संगठन का अध्यक्ष बनना मेरे लिए काफी सुखद और सौभाग्यपूर्ण है. मुझ पर अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंप कर भरोसा जताने वाले सभी लोगों के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं. यह एक ऐसी संस्था है, जिसने अत्यल्प समय में ही झरिया कोयलांचल में समाज-सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग, अलहदा और विशिष्ट पहचान बनायी है. अपनी कर्मशैली, कार्य करने की इच्छाशक्ति, सेवा-भावना, कुछ अलग करने की तमन्ना, समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प, अपने मिशन के प्रति समर्पण; आदि ने मारवाड़ी युवा संगठन को अन्य सामाजिक संगठनों के इतर वैशिष्ट्य बनाया है. हम जानते हैं कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा एवं जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना है. मारवाड़ी युवा संगठन ने अपने कार्यों से न केवल सामाजिक संगठनों के बीच अपना प्रतिष्ठित स्थान बनाया है, बल्कि आम-ओ-खास के हृदय में भी अपनी जगह निर्धारित कर ली है. यह तो संगठन से जुड़े उन सदस्यों के परिश्रम का परिणाम है, जिन्होंने तन-मन-धन से इस संस्था को सींचा है और नित नयी प्रगति कर रहा है. संगठन को बुलंदियों के रास्ते अग्रसर करने में दिनेश गोयनका, मनीष मित्तल, राहुल मित्तल, रोहित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, रवि अग्रवाल, दिनेश शर्मा आदि अहम योगदान रहा है. इन लोगों ने अहर्निश मेहनत कर मारवाड़ी युवा संगठन को न केवल स्थापित किया, बल्कि सफलतापूर्वक चलाया और सही रास्ते पर चलकर संस्था को सार्थकता प्रदान की. इस संस्था को बुलंदियों तक पहुंचाना मेरा एकमेव लक्ष्य है. ’’


टीम वर्क के बिना सेवा का मिशन पूरा होना संभव नहींः मनीष मित्तल
संगठन के सचिव मनीष मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, ‘‘यह इस संगठन से जुड़े लोगों के उदार हृदय, उन्नत सोच और सेवा की विशाल आकांक्षा ही है कि सीमित संसाधनों के बीच संगठन ने इतनी कम अवधि में लोकप्रिय सामाजिक संगठन के रूप में छाप छोड़ी है. संस्था को निरंतर सक्रिय रखने के लिए टीम वर्क की अनिवार्यता होती है. ऐसे में, मैं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निवेदन करता हूं कि संगठन के काम के वक्त हमारी पहचान केवल एक होगी- मारवाड़ी युवा संगठन के सदस्य के रूप में.’’

परिश्रम के पतवार से हमें लक्ष्य का सागर पार कर जाना हैः रोहित अग्रवाल
संस्था में विगत सत्र के उपाध्यक्ष रहे रोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘‘हमारी सामूहिकता ही हमारी ताकत है. हमारी सोच और उसको समयानुसार प्रयोग करना हमारी विशिष्टता है. हमारा विजन ही हमारी प्रेरणा है और हमारा संकल्प ही हमारा डेडलाइन है. हमें बदलाव का संवाहक बनना है. हमें सेवा का अपरिहार्य अंग बनना है. हमें जनसेवा की नजीर पेश करनी है. हमें समाज-सेवा में रिकार्ड बनाना है. इसके लिए एकता, स्वच्छंदता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं विचारों की प्रस्फुुटनता हरेक में आवश्यक है. परिश्रम के पतवार से हमें लक्ष्य का सागर पार कर जाना है.’’

Web Title : MADHUSUDAN BECOMES PRESIDENT AND MANISH BECOMES SECRETARY OF MYS