राजगंज : राजगंज के दलुडीह पंचायत स्थित निमकीटांड में शिव मंदिर परिसर में लोक आस्था व विश्वास का पर्व चडक पूजा धूम धाम से मनाया गया. जहाँ दर्जनों भक्त अपने पीठ पर कच्चे लोहे की किल चुभोकर नाचते गाते व खुंटे पर झुल कर भगवान शिव के प्रति अपने भक्तिभाव का प्रदर्शन करते रहे. वही दूसरी ओर तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित किया गया. सैकड़ो श्रद्धालुओ ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया. इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्यों ने सफल योगदान किया.
समिति सदस्य भास्कर चंद्र महतो, योगेश महतो, गोविंद महतो, पंकज प्रसाद, बलराम महतो, लोकनाथ महतो, त्रिभुवन महतो, उपेंद्र महतो, बंशीधर महतो, प्रवीण कुमार, तपेश्वर महतो, ललित महतो, ठाकुर प्रसाद, संतोष महतो, संजय कुमार महतो, विष्णु महतो, अविनाश महतो सहित अन्य लोग शामिल थे.