टला बड़ा हादसा, बस खाई में गिरने से बाल बाल बची

मैथन : मैथन डैम पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. जिससे 45 से 50 लोग हादसे का शिकार होने से बच गए. स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण एक मिनी बस अनियंत्रित हो गई.

बस डैम के नीचे गहरी खाई में गिर जाती लेकिन डैम पर लगे रेलिंग के कारण मिनी बस वहां फंस गई और हादसे का शिकार होने से बच गई.

दुर्घटना में तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. मैथन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाल लिया है  

Web Title : MAJOR DISASTER AVERTED BUS NARROWLY SURVIVED FALLING INTO DITCH