जीण जीण भज बारम्बारा, हर संकट का हो निस्तारा से गूंजा अग्रवाल धर्मशाला

झरिया : नवरात्र के चैती छठ पर्व के अवसर पर झरिया अग्रवाल धर्मशाला में जीण परिवार की ओर से बुधवार को जीण माता का मंगल पाठ व भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस दौरान 301 महिलाएं मंगल पाठ में भाग ली. जीण परिवार की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में जीण माता का दरबार फू लों से सजाया गया.

शंकर भगवान व हनुमान जी का दरबार भी फूलों से सजाया गया. पुजारी पवन चौबे ने विधिवत जीण माता का पूजा अर्चना कराया.

इसके बाद अखंड ज्योत प्रज्जवलित किया गया. मुख्य यजमान के रुप में विनोद पोद्दार सह परिवार उपस्थित थे.

कथावचक के रुप में रानीगंज के जीण परिवार के आनंद खेतान, रविन्द्र खेतान, जयराम पांडेय सहित 25 लोगों की टीम उपस्थित थे.

मंगल पाठ के दौरान भजन का आयोजन किया गया. गायक पंकज मोदी नरेश अग्रवाल व टोनी अग्रवाल ने अपने सूरीली आवाज से एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया.

गाथा जीण की महान, गावै सारो राजस्थान...., चनड़ प्यारी प्यारी लाया मैया थाने उड़ास्या....., खूब सजा दरबार तेरा , खूब सजा श्रृंगार प्यारो  लागे है....., जीण जीण भज बारम्बारा, हर संकट का हो निस्तारा, नाम जापे, मॉ खुश हो जाये, संकट हर लेती है सारा......, आदि भजन प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में कोलकाता, रानीगंज, आसनसोल, नियामतपुर, कुल्टी, धनबाद, चास, बोकारो,कतरास, निरसा, बराकर आदि जगहों से लोग उपस्थित होकर श्री जीण महोत्सव में भाग लिया.

Web Title : MANGAL PATH AT AGARWAL DHARMSALA JHARIA