पंचायत चुनाव में नक्सली डाल सकते है बाधा, लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर

बरवाअडडा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है और लोगो से भी इस बात की अपील की है.

नक्सलियों ने बरवाअड्डा के तिलैया गाँव मे तीन अलग अलग जगहो बनस्थली स्कूल ,स्कूल के गेट और तिलैया मोड पंचायत भवन पर पोस्टर लगाये है और आम जनता से पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है.

नक्सलियों ने पोस्टर में प्रशासन को भी पुलिसिया जुल्म बंद करने ओपरेशन ग्रीन हंट सैनिक अभियान बंद नहीं करने पर चुनाव नहीं होने देने की चेतावनी दी है.

नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार से भरे नारे वाले पोस्टर में चुनाव की जमकर आलोचना की गयी है और चुनाव को बढती गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला, भ्रम का जाल और बिचौलियों के लिए फायदेमंद बताया गया है और पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने पुलिसिया राज ध्वस्त करने की अपील लोगो से की गयी है

Web Title : MAOISTS HAVE PUT OBSTACLE IN ELECTIONS IMPOSED BOYCOTT POSTERS