कुमारधुबी के विवाहिता की राजस्थान में संदेहास्पद मौत

कुमारधुबी : कुमारधुबी कालीमंडा की रहने वाली मामुनी सुकुल की राजस्थान के जिला धोलपुर ग्राम सांडे में संदेहास्पद हालत में मौत हो गयी है. मामुनी के घर वालो ने अपने बेटी की हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए अपने दामाद सहित उसके ससुराल वालो पर गंभीर आरोप लगाये है.

मामुनी की माँ ने बताया की  मामुनी की वर्ष 2006 में अपने रिति रिवाज के साथ उसकी शादी केदार शर्मा से किया था और शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट की जाती थी.

मामुनी के माँ के अनुसार उसके पति का पड़ोस की रहने वाली किसी लड़की से अवैध संबंद था जिसे लेकर दोनों में हमेशा विवाद होता रहता था. मारपीट करने के कारण मामुनी फिलहाल अपने माइके कुमारधुबी में रह रही थी और बीस दिन पहले ही अपने ससुराल राजस्थान गयी थी

 घटना की खबर मामुनी के जेठ ने फोन से दी थी. घटना सुनकर जब मामुनी के परिजन ने अपने दामाद से संपर्क करना चाहा तो फोन से संपर्क नहीं हो पाया. मामुनी के परिजनो ने मामले की जानकारी कुमारधुबी पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामुनी के परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोषा दिया है

 

Web Title : MARRIED WOMEN OF KUMAR DHUBI DEATH IN RAJASTHAN