मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने 13 जगहो पर खोला पियाऊ केन्द्र

धनबाद : जिले में बढ़ते पेयजल संकट के मद्धेनजर मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने राहगीरो की प्यास बुझाने के लिए शनिवार को एक साथ जिले के 13 अलग -अलग स्थानो में पनशाला की व्यवस्था शुरू की. कोर्ट मोड़ स्थित रजीस्ट्री कार्यालय के समीप डीएसपी डीएन बंका के हाथो से पनशाला का उदघाटण हुआ.

बैंक मोड़ के दो स्थानो पर मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड की ओर से खोले गये पनशाला का उदघाटण पीएन सिंह ने किया . राहगीरो को शुद्ध और स्वच्छ पानी देने के लिए मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने हर पनशाला में मिनरल वाटर की व्यवस्था की है. हिरापुर पार्क मार्केट स्थित विवेकानंद चैक के पास खोले गये पनशाला में डी -फ्रीज लगाया गया है.

मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि अगले दो दिनो के भीतर दो चलंत पियाऊ की व्यवस्था शुरू की जा रही है जो घुम घुमकर लोगो की प्यास बुछायेगी. पियाऊ केन्द्र में कृष्णा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, आशिश जैन, दीपक लाडि़या, उमेश हैलीवाल एवं चंदन कुमार की सहभागिता रही.


यहाँ खुला पनशाला

बैंक मोड़ में राम कृष्णा मिशन एवं अनुराधा कपड़ा दुकान के सामने, कतरास में राजधानी समाज भवन के समीप, करकेन्द में जय हरि टेक्सटाईल के पास, केन्दुआ में गोयल क्लाथ के सामने, सीटी सेंटर के पास माधवी पैलेस के निकट, गोबिन्दपुर में टीचर ट्रेनिंग स्कुल के पास, सराईढेला में कल्याणी शॉप के निकट, जोड़ाफाटक में हावड़ा मोटर के समीप, हाउसिंग कालोनी में श्याम केटरर के सामने, कोर्ट मोड़ में रजीस्ट्री आफिस के पास पनशाला खुला है.
 

Web Title : MARWARI YOUTH BRIGADE OPENED PIYAUN CENTER AT 13 PLACES