मायुमं की स्वास्थ्य जांच शिविर का 105 लोगों ने उठाया लाभ

झरिया: जनसेवा के लिए समर्पित संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की झरिया शाखा ने मंगलवार को अपने नियमित मासिक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का तीसरा नि:शुल्क शिविर आयोजित किया. नगर के चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित उक्त शिविर में कुल 105 लोग लाभान्वित हुए.
      डा. डी कुमार, डा. प्रबीर गांगुली एवं डा. नीरज सिंह जैसे कुशल चिकित्सकों ने लोगों की (मधुमेह, रक्तचाप और वजन) जांच की. इस मौके पर विशेष रूप से आमंत्रित कर्नाटक प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के महामंत्री एवं प्रबुद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील कुमार बंसल ने आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की. वहीं, झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. ओपी अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति एवं उद्बोधनों से आयोजनकर्ताओं की हौसला आफजाई की.
        कार्यक्रम की सफलता में संस्था सचिव गणेश मोदी, राजेश अगरवाला, निखिल खंडेलवाल, संजय दारुका, अमित जालान, हरीश काजरिया आदि ने महती भूमिका निभाई. उपरोक्त जानकारियाँ मंच के जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा ने उपलब्ध करायी

Web Title : MARWARI YUVA MANCH ORGANISED FREE HEALTH CHECH UP CAMP