हक़ के लिए माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मलेन

धनबाद : माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा धनबाद के जगजीवन नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर हॉल ने एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मलेन के माध्यम से  जिसमे पुरे राज्य में हो रहे दलितो पर अत्याचार  के साथ साथ मजदूरो को उनका हक़ मिले इस पर जोर दिया गया.

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष गोपी नाथ बक्शी ने कहा की आज पुरे झारखण्ड में दलितों का बुरा हाल है.

सरकार दलितों उत्थान के लिए दावा करती है लेकिन धरातल पर  कुछ भी नही दिखता है. आज भी दलित के साथ भेद भाव किया जाता है.

दलित हमारे समाज अंग है उसे भी उनका अधिकार मिलाना चाहिए. तभी जाकर झारखण्ड का विकाश होगा.

Web Title : MARXIST COMMUNIST PARTY CONFERENCE FOR HAQ