एसएसएलएनटी प्राचार्या के खिलाफ मार्क्सवादी स्टूडेंट्स फेडरेशन करेगा आन्दोलन

धनबाद : धनबाद एसएसएलएनटी महिला महा विद्यालय की प्राचार्या मीणा श्रीवास्तव के खिलाफ मार्क्सवादी स्टूडेंट्स फेडरेशन ने मोर्चा खोल दिया है.

फेडरेशन के अध्यक्ष आशीष सिंह मीणा श्रीवास्तव को प्राचार्या के पद से मुक्त करने की मांग को लेकर छह तारीख से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर जाने की घोषणा कर दी है.

उन्होंने बताया कि उनके कॉलेज में पिछले दिनों मारपीट की घटना हुई जिसके लिए अभाविप कार्यकर्त्ता जिम्मेवार है. मीणा श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ किसी तरह की कोई भी कार्रवाई को लेकर कदम नहीं बढ़ाया.

इसके उलट दोषियो को सह देने का काम कर रही है. उन्होंने बताया की प्राचार्या की शिकायत विवि कुलपति से भी की गई पर कोई एक्शन नहीं लिए जाने से मोर्चा आंदोलन पर जाने के लिए विवश हुई है

Web Title : MARXIST STUDENTS FEDERATION MOVEMENT AGAINST SSNLTPRINCIPAL

Post Tags:

SSNLTPrincipal