मैक्समाइंड लंर्निग ट्री के वार्षिक महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद : मैक्समाइंड लर्निंग ट्री ने वार्षिक महोत्सव का आयोजन स्वामी सहजानंद हॉल में आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं रेल एसपी ने दीप प्रज्वल्लित कर किया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस एवं मिड ब्रेन डेमो प्रस्तुत किया गया. संस्थान की संचालिका मनीषा सिंह और जय सिंह ने बताया कि संस्थान में बच्चों के मानसिक विकास पर विशेष पढाई कराई जाती है. मौके पर नालंदा बिल्डर्स के निदेशक रवि चौधरी, समाज सेवक प्रदीप कुमार, सिंह एवं जाया सिंह, विकास रंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Web Title : MAXMIND LEARNING TREE CELEBRATE ITS ANNUAL FUNCTION