मेयर ने किया मॉडल टॉयलेट का उद्घाटन

धनबाद : धनबाद वासियों के लिए अच्छी खबर हैं. राहगिरो को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है. निगम क्षेत्र में कुल 130 मॉडल्स टॉयलेट का निर्माण कराने का लक्ष्य नगर निगम ने लिया है.

जिसमें 30 टॉयलेट का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल नें आज हीरापुर लूबी सर्कुलर रोड में बनाये जा रहे मॉडल टॉयलेट का शिलान्यास किया.  

Web Title : MAYOR INAUGURATED THE MODEL TOILET