मेयर एक अहम पद, योग्य प्रत्याशी को ही चुनें: राजेन्द्र सिंह

धनबाद : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मेयर प्रत्याशी संतोष महतो के समर्थन में झरिया अग्रवाल धर्मशाला में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सम्मेलन के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह थे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेयर का पद जिला को कायाकल्प करनेवाल पद होता है.

जनता बिनी किसी लोभ—लालच में आए स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को मत देकर मेयर चुनें.

संतोष महतो स्वच्छ छवि होने के साथ ही संवेदनशील इंसान हैं जो जनता की समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

इंटक में सक्रिय होने के कारण महतो वर्षों से मजदूरों की समस्याओं का समाधान करते रहे हैं.

वे अगर मेयर बनेंगे तो धनबाद नगर निगम क्षेत्र का विकास करेंगे.

सिंह ने कहा कि मेयर का बजट 2200 करोड़ के करीब है.

समझदारी से इस बजट का इस्तेमाल करने पर नगर को चमकाया जा सकता है.

नगर निगम में अबतक मेयर रहे लोगों के कार्यकाल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों बीत गए लेकिन नगर का विकास नहीं हुआ.

इस बार समझदार जनता योग्य प्रत्याशी के रूप में संतोष महतो को ही चुनें.

कार्यकर्ताओं को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, एके झा, सुरेशचंद झा, एसएस जामा, हुब्बान मल्लिक आदि ने संबोधित किया.

Web Title : MAYOR KEEPS IMPORTANT POSITION VOTE QUALIFIED : RAJENDRA SINGH