धनबाद : डिजिटलाइजेशन पर सरकार सख्त हो चुकी है. सरकार के निर्देशानुसार धनबाद जिला प्रशासन भी इस मामले में गम्भीर दिख रही है. आज जिले के सभी केबल ओपरेटरों के साथ समाहरणालय में एडीएम की अध्यक्षता में बैठक कर सभी को 31 दिसंबर तक डिजिटलाइजेशन की परक्रिया पुरी करने का कड़ा निर्देश देने के साथ साथ जिन क्षेत्रों में अबतक डिजिटलाइजेशन हो चुके है उन क्षेत्रों में दुर्दशन का प्रसारण नियमित करने का आदेश दिया गया.
बैठक में जिले के सभी चार मल्टी केबल ओपरेटर सीटी, डेन, मंथन एवं जीडीपील के अलावें बिटेल के सभी लोकल केबल ओपरेटर उपस्थित हुए. इस बाबत डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने बताया कि 31 दिसंबर तक जो भी आपरेटर डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया पुरी नही करते है तो उनका प्रसारण सामाग्री जब्त करने के साथ साथ उनके विरूध कानुनी कार्रवाई तक कि जायेगी.