दो घर से चोरों ने उड़ायें लाखों की संपत्ति

गोमो : रविवार की रात हरिहरपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित आइटीआइ कॉलेज के समीप अज्ञात चोरो ने दो घर से लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना डा. एससी प्रसाद तथा बाघमारा प्रखंड कार्यालय में पदास्थापित सीआई अजय शंकर सहाय के घर में घटी.

दोनों घर के लोग अपने निजी काम से बाहर गए हुए थे. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया चोरों ने चिकित्सक के घर से आलमीरा तोड़कर नगदी चार हजार रुपये तथा सोने का चेन, एक एलक्ष्डी टीवी व कपड़ा ले गये.

वंही सीआई के घर से घर का ग्रिल तोड़कर अलमीरा में रखे 13 हजार रुपये नगदी, क्लीनर मशीन व कई कीमती सामान ले गए

Web Title : MILLIONS OF PROPERTY OF THIEVES STOLEN FROM TWO HOUSES